• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Gaya
  • Paraiya
  • Newborn Body Found Thrown In Pond, Dead Body Found In Pond Of Ashok Central Campus Of Tikari, Police Engaged In Investigation

नवजात शव:तालाब में फेंका मिला नवजात का शव,टिकारी के अशोक मध्य परिसर के तालाब में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

परैया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड मुख्यालय से टिकारी जाने वाली सड़क में स्थित अशोक मध्य परिसर के तालाब में तैरते नवजात के शव को देखने दोपहर के समय सैकड़ों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। घटना से मानवता के साथ ही ममता भी शर्मसार हुई है। एक ओर जहां नवजात को जन्म के बाद तालाब में फेंक दिया गया। घटना की बात जंगल के आग की तरह बाजार में फैल गयी। जिससे भीड़ बढती ही चली गयी। स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में नवजात के शव को बाहर निकलवाकर उसे एक सफेद कपड़े में लपेटा गया। जिसके बाद शव को तालाब के किनारे ही गड्डा करके गाड़ दिया गया।
घटना बाद क्षेत्र में सनसनी
घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी है। इसके अलावा यह चर्चा भी आम है कि अपना पाप छिपाने के लिए इस बच्चे को मौत की सजा दी गयी। क्योंकि मृत बच्चे के अंतिम संस्कार करना परिजनों का फर्ज होता है। लेकिन इस तरह निर्ममता से बच्चे का शव फेंकना मानवता को शर्मसार कर रहा है। ग्रामीणों को यह भी आशंका है कि बच्चे को जीवित अवस्था में ही तालाब में फेंक दिया गया है। नवजात के शरीर से उसकी नाड़ी भी अभी तक लगी हुई है। जो इसका प्रमाण है।

खबरें और भी हैं...