रोहतास में पिछले 24 घंटे में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 88 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। इस तरह जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 253 पहुंच गई है। मंगलवार सुबह आई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में जिले में 5118 लोगों की जांच की गई। इसमें एंटीजन टेस्ट 3501, RTPCR टेस्ट 1552, एवं ट्रूनेट 50 किए गए। निजी क्लिनिकों में भी 15 लोगों ने RTPCR टेस्ट कराए गए। जबकि जिले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 182 लोगों का एंटीजन टेस्ट किए गए, इसमें एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया।
इस तरह से जिले में कुल 5118 टेस्टों में 5092 निगेटिव आए जबकि 26 मामले पॉजिटिव आए। 26 पॉजिटिव मामलों में 24 रोहतास जिले के तथा 2 अन्य जिलों के हैं। अब जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 253 हो गई है। जिसमें 237 रोहतास जिले के तथा 16 अन्य जिलों के हैं। जिनमें से 251 का इलाज होम आइशोलेशन में तथा दो का इलाज सदर अस्पताल के कोविड सेंटर में चल रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कुछ दिनों से एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार उतार चढ़ाव जारी है। जब भी नए पॉजिटिव मामलों की अपेक्षा स्वस्थ होने मरीजों की संख्या बढ़ती है एक्टिव मरीजों की संख्या घटती है। सोमवार को आई रिपोर्ट में जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या 317 थी, जिसमें आज आई रिपोर्ट में 64 की कमी आई है। जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 253 रह गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.