रोहतास में डेढ़ घंटे कटेगी बिजली:संझौली में दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक और बिक्रमगंज में दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे रहेगी बत्ती गुल

रोहतासएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक तस्वीर। - Dainik Bhaskar
प्रतीकात्मक तस्वीर।

रोहतास जिले के 33 KVA सूर्यपुरा फीडर लाइन में रविवार को सुबह 10:30 से दोपहर 12:00 बजे तक विद्युत सेवा बाधित रहेगी। 33 KVA संझौली फिडर लाइन में दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक एवं 33 KVA बिक्रमगंज फीडर लाइन में दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक विद्युत सेवा पुरी तरह से बाधित रहेगी।

बिक्रमगंज ग्रिड अवर प्रमंडल के सहायक कार्यपालक अभियंता उपेंद्र सिंह ने बताया कि सूर्यपुरा, संझौली और बिक्रमगंज में विंटर मेंटेनेंस तथा अनिवार्य तकनीकी गड़बड़ी सुधारने को लेकर कार्य किया जाना है। जिसको लेकर सूर्यपुरा, संझौली और बिक्रमगंज विद्युत शक्ति उप केंद्र से निर्गत 11 KVA लाइन का विद्युत आपूर्ति रविवार को बाधित रहेगी। कार्य समाप्त होने के बाद पुनः विद्युत सेवा सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी।

वहीं सहायक कार्यपालक अभियंता उपेंद्र सिंह ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि विद्युत सेवा बाधित होने से पूर्व अपने-अपने सभी घरेलू एवं अन्य जरूरी कार्यों का निपटारा कर लें। ताकि विद्युत सेवा बाधित होने पर किसी को भी कोई परेशानी ना हो। वहीं मेंटेनेंस का कार्य पुरा होने के बाद विद्युत सेवा पुनः बहाल कर दी जाएगी। रविवार को सूर्यपुरा संझौली और बिक्रमगंज विद्युत सेवा बाधित होने के कारण आम-जन को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए विद्युत सेवा बाधित होने से पूर्व ही सभी लोग अपने-अपने घरेलू सहित अन्य जरूरी कार्यो का निपटारा कर लेने की जरूरत है।