पोस्टमार्टम:पंचवीर में कुआं में गिरने से युवक की हुई मौत,पंचवीर पंचायत के वार्ड संख्या एक की घटना

साहेबपुरकमाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

थाना क्षेत्र के पंचवीर पंचायत के वार्ड संख्या एक में कुआं में गिरने से एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान पंचवीर निवासी स्व. मो. मुबारक के पुत्र मो. फिरोज के रूप में हुई है। शव को ग्रामीणों की मदद से काफी जद्दोजहद के बाद कुआं से बाहर निकाला जा सका। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। हालांकि युवक कैसे कुआं में गिरा, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

ग्रामीणों में हो रही चर्चा के अनुसार कोई गरीबी व आर्थिक तंगी से परेशान युवक मानसिक रूप से परेशान रहता था। जिसके कारण कुआं में कूदकर आत्महत्या कर लेने की बात कह रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कुआं के पास खड़ा रहने के दौरान अचानक से गिर जाने से मौत होने की बात बता रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक को मिर्गी की बीमारी थी। जिसके कारण कुआं के निकट खड़ा होने पर अचानक से नीचे गिर गया और पानी में डूबने से मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों से अबतक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।