सारण में अनियंत्रित बाइक ने 2 बच्चों को रौंदा:SH-90 पर हुई घटना, एक की मौके पर मौत; नाबालिक लड़के चला रहे थे बाइक

छपराएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
अस्पताल में मृतक का शव। - Dainik Bhaskar
अस्पताल में मृतक का शव।

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में कर्णकुदरिया गोपीटोला गांव में एनएच-90 पर अनियंत्रित बाइक ने एक बालक को रौंद दिया। अनियंत्रित मोटरसाइकिल दो बच्चों को रौंदता हुआ फरार हो गया। इसमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे लड़के का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। मृत बालक सूरज कुमार (10 वर्ष) पिता रामजीत महतो, कर्णकुदरिया गोपीटोला गांव निवासी है । घटना उस वक्त हुई जब दोनों लड़के अपने घर के सामने खेल रहे थे।

परिजनों ने बताया कि एक अनियंत्रित बाइक पर दो नाबालिक युवक सवार होकर मशरक की तरफ से महम्मदपुर के रास्ते मोतिहारी जा रहे थे। सड़क के किनारे अपने घर के पास दोनों बच्चे खेल रहे थे। तभी बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दिया और भाग निकले।

मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं एएसआई ओमप्रकाश यादव ने मृतक सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।