नेशनल हाईवे संख्या-दो जीटीरोड पर धनकढ़ा गांव के समीप सासाराम सदर एसडीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में परिवहन विभाग के एमवीआई राकेश रंजन, ईएसआई संदीप कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी में सड़क मार्ग पर शुक्रवार की रात ओवरलोड वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। जिस दौरान करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों पर 20 लाख रूपए का फाईन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सासाराम के सदर एसडीओ मनोज कुमार ने बताया की बालू खनन शुरू होने के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर एनएच-दो सड़क मार्ग पर धनकढ़ा के पास अधिकारियों व पुलिस बल के साथ बालू ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। एनएच-दो सड़क पर पुलिस की मौजूदगी देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। डेहरी की ओर से आनेवालें बहुत सारे वाहन चालक पुलिस को सड़क पर खड़ी देख जहां-तहां अपनी-अपनी गाड़ियों को सड़क किनारे खड़ी कर आसपास जा खड़े हुए। रात में तीन घंटे तक ओवरलोड बालू वाहनों के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया। जिस मौके पर 6 बालू ओवरलोड टैक्टर एवं 8 बालू ओवरलोड ट्रक का फाईन किया गया। एसडीओ ने बताया की सभी जब्त वाहनों पर करीब 20 लाख रूपए का ऑनलाइन फाईन किया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.