पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
प्रशासन की कड़ी निगरानी में जिले की 60 केंद्रों पर छठवें दिन की इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। डीईओ संजीव कुमार ने बताया कि शनिवार को किसी भी परीक्षा केन्द्र से कदाचार के आरोप में परीक्षा को निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा में शामिल होेने वाले कुल 27,132 परीक्षार्थियों में 26,828 उपस्थित एवं 304 अनुपस्थित रहे। पहली पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के छात्रों के लिए हिन्दी व कला संकाय के लिए अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा हुई। पहली पाली में 18,867 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि दूसरी पाली में 7,961 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली 9:30 बजे से 12:45 बजे तक हुई। सुबह आठ बजे ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित होने लगे थे। मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र और शारीरिक जांच के बाद ही परिक्षार्थियों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे शुरू होकर 5:00 बजे संपन्न हुई। शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर परीक्षा के दरम्यान दिन भर प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी गश्त करते रहे। अब तक 22 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया जा चुका है। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के पालन के भी निर्देश हैं।
पॉजिटिव- आज जीवन में कोई अप्रत्याशित बदलाव आएगा। उसे स्वीकारना आपके लिए भाग्योदय दायक रहेगा। परिवार से संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी जाएगी। नेगेटिव-...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.