नगर थाना क्षेत्र के तकिया रेलवे गुमटी के पास शराब की बिक्री कर रहे एक धंधेबाज को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। शराब धंधेबाज के पास से 12 लीटर देसी महुआ शराब जब्त किया गया है। इस सम्बंध में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने बताया कि शराबबंदी को सफल बनाने के लिए रोहतास पुलिस ने रात दिन कठिन परिश्रम कर शराब माफियाओं पर काफी हद तक सफलता प्राप्त कर ली है। शराब की सूचना मिलते ही जगह जगह पुलिस छापेमारी कर शराब माफियाओं के खिलाफ सघन अभियान चलाकर धंधेबाजों की कमर तोड़ दी जाती है।
कूड़ा बॉक्स से अंग्रेजी शराब बरामद
कोचस पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। नगर पंचायत के कचरे इकठा करने वाले डस्टबिन में छुपा कर रखे गए अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है। थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने शराब जब्ती की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कोचस 15 वार्ड में रखे गए डस्टबिन में शराब रखी गई है। वही वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर लकड़ी मोड़ के निकट हो रहे वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार दो शराब तस्कर शराब की खेप फेक भाग निकलने में कामयाब रहे हैं। जिनकी पहचान की जा रही हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.