मलवार होते हुए अउवां गांव के पास नहर का तटबंद टूट जाने से शिवसागर के कई इलाकों में नहर का पानी खेतो तक नहीं पहुंच रहा है। जिससे गिरधरिया, घोरघट के इलाकों के खेत सूखे पड़े हैं। स्थानीय लोगों ने अउवां गांव के पास दिखाया कि वहां मुख्य नहर पर बने छलके के बाहरी तटबंध दोनों तरफ पूरब और पश्चिम में टूट गए है। पूरब दिशा में टूटने के कारण नहर का पानी जो आगे एनएच 2 पार कर गिरधरिया गांव जाता है। वो वहीं खेतों मे फैला रहा है। वही उसके विपरीत साइड यानी पश्चिम दिशा की ओर छलका की दीवार टूट जाने से नहर का पानी वापस नहर में चला जा रहा है। जिससे घोरघट तक खेतो में पानी नहीं पहुंच रहा है। स्थानीय किसान प्रमोद यादव ने बताया कि तटबंध की दीवार टूटने से इस इलाके के सैकड़ों एकड़ जमीन पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इधर 15 दिनों से बारिश नहीं हुई और तटबंध टूटने से धान रोपना मुश्किल हो गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.