तटबंध टूटा:शिवसागर में नहर का तटबंध टूटा, कई इलाकों में नहीं पहुंच रहा पानी

सासाराम2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आउवा मे नहर के तटबंध टूटने से पानी पास के खेतों मे बहता हुआ। - Dainik Bhaskar
आउवा मे नहर के तटबंध टूटने से पानी पास के खेतों मे बहता हुआ।
  • टेल इंड के खेतों में अभी पानी की है दरकार

मलवार होते हुए अउवां गांव के पास नहर का तटबंद टूट जाने से शिवसागर के कई इलाकों में नहर का पानी खेतो तक नहीं पहुंच रहा है। जिससे गिरधरिया, घोरघट के इलाकों के खेत सूखे पड़े हैं। स्थानीय लोगों ने अउवां गांव के पास दिखाया कि वहां मुख्य नहर पर बने छलके के बाहरी तटबंध दोनों तरफ पूरब और पश्चिम में टूट गए है। पूरब दिशा में टूटने के कारण नहर का पानी जो आगे एनएच 2 पार कर गिरधरिया गांव जाता है। वो वहीं खेतों मे फैला रहा है। वही उसके विपरीत साइड यानी पश्चिम दिशा की ओर छलका की दीवार टूट जाने से नहर का पानी वापस नहर में चला जा रहा है। जिससे घोरघट तक खेतो में पानी नहीं पहुंच रहा है। स्थानीय किसान प्रमोद यादव ने बताया कि तटबंध की दीवार टूटने से इस इलाके के सैकड़ों एकड़ जमीन पर असर पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इधर 15 दिनों से बारिश नहीं हुई और तटबंध टूटने से धान रोपना मुश्किल हो गया है।

खबरें और भी हैं...