मौसम ने शनिवार को करवट बदली। सुबह में कुछ देर के लिए धूप निकला। इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे। शाम में बूंदाबांदी भी हुई। बादलों के छाए रहने एवं बूंदाबादी से ठंड बढ़ गई है। ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकले। शनिवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा। शनिवार को सुबह हल्की धूप निकली थी, लेकिन कुछ देर बाद ही सूरज बादलों की ओट में छिप गया। इसके बाद धूप नहीं निकल सकी। सवेरे से लेकर शाम होने तक बादल छाए रहे। शाम में बूंदाबांदी हुई। हल्की बूंदो की वजह से हाड़ कंपा देने वाली सर्दी बढ़ने के आसार हो गए। बढ़ती सर्दी का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ेगा।
अगले दो-तीन दिनों में और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक तापमान की यही स्थिति ही बने रहने का अनुमान है। इसी तरह आसमान पर भी बादल छाए रहेंगे। सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि ठंड के इस मौसम में खांसी व जुकाम जैसी बीमारियां बढ़ जाती है। दमे के मरीजों को सांस लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ब्लड प्रेशर ब्लड जाता है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का बेहद ध्यान रखने की जरूरत है। ऐसे मौसम में ज्यादा नमक और तले पदार्थों का सेवन करने से गुरेज करन चाहिए। खासकर दिल के मरीजों को ऐसे मौसम में सैर से गुरेज करना चाहिए। धूप के निकलने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.