केस दर्ज:नल जल योजना ठेकेदार पर गबन का केस दर्ज

सासाराम2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • रुपए भुगतान के बाद भी वार्ड में नहीं कराया कार्य

सूर्यपुरा पंचायत वार्ड नंबर 10 के वार्ड सदस्य मिंटू कुमार ने नल जल योजना के संवेदक के विरुद्ध रुपए गबन को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्रभारी थानाध्यक्ष रामकेवल शर्मा ने बताया कि वार्ड सदस्य मिंटू कुमार के द्वारा दर्ज कराए गए प्राथमिकी में लिखा गया है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत नल जल योजना का कार्य वार्ड में करना था। जिसको लेकर मुखिया के कहने पर ब्रेडावन इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर कैमूर जिले के भभुआ बालू घाट निवासी मुन्ना सिंह, के नाम से उसने 26 मार्च 2018 को 7500 रूपए, 02 अप्रैल 2018 को 07 लाख 925 रुपये व 16 फरवरी 2019 को 09 लाख 66 हजार 200 रुपये चेक के माध्यम से दिया। सभी रुपए भुगतान करने के बाद भी वार्ड का नल जल योजना का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। संवेदक के द्वारा कार्य पूर्ण नहीं होने को लेकर मुखिया एवं उसके बाद, बीडीओ के द्वारा नोटिस भेजा गया। वार्ड प्रबंधन समिति के सचिव के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई है। जिसको लेकर संवेदक से कई बार कहा गया कि आप जल्द कार्य पूर्ण कराएं, परंतु अभी तक कार्य अपूर्ण ही है। 4,30,800 रुपये ठगी एवं गबन को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

खबरें और भी हैं...