विवाद:अकोढ़ी गोला में दो गुटों में मारपीट, छह लोग जख्मी

सासाराम2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

मंगलवार की देर रात दरिहट थाना क्षेत्र के अर्जुन बिगहा गांव मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे से हुई मारपीट में दोनों तरफ़ से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। एक गम्भीर जख्मी को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी से रेफर किया गया है। दरिहट थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि श्रीनाथ पासवान ने आरोप लगाया कि पड़ोसी दिनेश पासवान रात के करीब आठ बजे घर का दरवाजा खुलवाया और रोपनी करने के लिए बोलने लगा। जब उन्हें बताया गया कि कल किसी दूसरे व्यक्ति के खेत में रोपनी करना है। मना करने पर मारपीट की गई। धर्मेंद्र की हालत चिंता जनक है। जिनको इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया है। वही दूसरे पक्ष के शिव पूजन यादव के पुत्र जितेंद्र यादव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।