जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव जारी है। 24 घंटे के दौरान 3263 लोगों की कोरोना जांच मे पांच पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जबकि एक संक्रमित स्वस्थ होकर कोरोना विजेता बना हैं। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 20 से बढ़कर 24 हो गई है। सभी सक्रिय मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। सिविल सर्जन डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि बुधवार को आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व एंटीजन कीट के माध्यम से 3263 सैंपल संग्रहित कर जांच की गई, जिसमें से पांच के सैंपल में कोरोना का लक्षण मिले है, जबकि एक पूर्व का संक्रमित मरीज स्वस्थ भी हुआ हैं। कोविड से मरने वालों का सिलसिला थमा हुआ है। रेलवे स्टेशन पर संग्रहित 95 यात्रियों की सैंपल में से एक भी यात्री में कोरोना का लक्षण नहीं मिला है।
सीएस ने बताया कि होम आइसोलेशन में रखे गए संक्रमितों पर भी स्वास्थ्य विभाग विशेष नजर रख रहा है। टेस्टिंग व वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। कहा कि लोगों की सतर्कता और टीकाकरण कार्य में आई तेजी के कारण कोरोना के मामले कम हुए हैं लेकिन अगर सतर्कता नहीं बरती गई तो यह महामारी पुन: चपेट में ले लेगी। इसलिए अभी भी मास्क का उपयोग व शारीरिक दूरी का पालन करना आवश्यक है तथा भीड़-भाड़ से भी बचने की जरूरत है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.