सासाराम प्रखंड के धौडाड़ पांचायत के मुखिया जय शंकर शार्मा ने पांच किलोमीटर तक पहाड़ी नाला का निर्माण कार्य शुरू कर पहाड़ी झरानों के जल संचय की दिशा में महत्पूर्ण पहल की है। इस नाला के निर्माण से क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लगभग 500 एकड़ भूमि को सिंचित किया जा सकेगा। पहाड़ी झरने का पानी इस नाला से होकर क्षेत्र के नाहर गोरेया ताल, बिशाहीपुर ताल तथा गोपालपुर ताल में पहुंचेगा।
जिन तालाबों में संचय पानी से भड़कुडिया, लेरूआ, चिंतावनपुर, मेदनीपुर आदि गांवे के खेतों की खिंचाई की जा सकेगी। मुखिया जय शंकर शर्मा के मुताबिक धौडाड़ पूर्णतः असिंचित ईलाका है, जहां पहाड़ी झरनों का पानी हीं किसानों के लिए एकमात्र सहारा है और उसका संरक्षण करने से हीं बोरिंग का लेयर बनेगा नहीं तो आने वाले समय में सब बोरिंग फेल करने लगेगा। किसानों की मांग पर सिंचाई सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कार्य शुरू किया गया है। मुखिया ने नाला सफाई अभियान का लिया जायजा : मुखिया ने धौडाड़ के पहाड़ी इलाके से खेत पहुंचने वाले पहाड़ी नाला की सफाई अभियान का जायजा लिया। इस मौके पर मुखिया जय शंकर शर्मा के अलावे उप प्रमुख के पति राधा लाल जी, उमेश शर्मा, उमा कुशवाहा, पंकज कुमार सिंह, दीपक कुमार कुशवाहा, जलेश्वर सिंह, अवध बिहारी सिंह, गोल्डेन कुमार, बजरंगी कुमार, उमरेन्द्र कुमार सुमन सहित कई ग्रामीण अपने सलाह सुझाव दिए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.