जिले में हो रहे दसवें और अंतिम चरण के पंचायत चुनाव में चार जिला परिषद्, 28 पंचायताें, पंचायत समितियाें वार्डो के लिए दो लाख 23 हजार 667 मतदाता आज वोट डालेंगे। जिसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है। मंगलवार को दोनों प्रखंडों के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी इवीएम व बैलेट बॉक्स के साथ रवाना हो गए। जिसके लिए सुरक्षा के सभी कड़े प्रबंध किए जा चुके हैं। जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सत्यप्रिय ने बताया कि जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और एसपी आशीष भारती ने संयुक्त रूप से मतदान कर्मियों व पुलिस कर्मियों को शांति पूर्वक मतदान कराने को निर्देशित किया। सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, गश्ती दल और दंडाधिकारियों की तत्परता सुनिश्चित की गई।
मतदान केंद्रों के सौ गज के दायरे में धारा 144 लागू करते हुए गड़बड़ी फैलाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। बुधवार को होने वाले दसवें और अंतिम चरण की मतगणना दो दिन बाद सासाराम के बाजार समिति तकिया के प्रांगण में होगी। करगहर त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के तहत प्रखंड में जिला परिषद के तीन , मुखिया के बीस, सरपंच के बीस, बीडीसी के अठाईस, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 280 और ग्राम कचहरी सदस्य के लिए 280 सहित कुल 631 पदों के लिए 8 दिसंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। यहां जिला परिषद सदस्यों के सभी पद आरक्षित है । जिसमें भाग संख्या 10 करगहर दक्षिणी अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित है। जिसमें 10 महिलाएं चुनाव मैदान में अपना भाग्य आजमा रही है ।
करगहर की 20 ग्राम पंचायताें में 172 मुखिया प्रत्याशी आजमा रहे अपना भाग्य
प्रखंड के 20 ग्राम पंचायतों में 172 मुखिया पद के उम्मीदवार है । सरपंच पद के 123 और बीडीसी पद के 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। 280 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद के लिए 557 पुरुष और 656 महिला सहित 1207 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है । वहीं दूसरी ओर ग्राम कचहरी के लिए 366 महिला और 219 पुरुष सहित 585 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है । इनमें 4 वार्ड सदस्य और 77 पंच निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
मुखिया पद के लिए सबसे अधिक प्रत्याशी अररूआं पंचायत में
प्रखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुखिया पद के लिए सबसे अधिक 20 उम्मीदवार अररुआं ग्राम पंचायत में है। बकसड़ा में मुखिया पद के लिए 11, सीवन में पांच ,खैरा शाहमल में चार ,सेमरी में छह, बड़हरी में आठ, अकोढ़ी मे छह, सेंदुआर में 11, समरडीहां में 7 ,रुपैठा में 5, करगहर में 10 , अररुआं में 20, भोखरी में छह, ठोरसन में छह, रीवां में आठ, कल्याणपुर में नौ, बसडीहां में ग्यारह, बड़हरी में छह, डुमरा में आठ, बभनी में 12 रामपुर में छह, और खड़ारी में छह सहित 171 मुखिया के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है । वहीं दूसरी ओर सरपंच के 20 पदों पर 123 और बीडीसी के 28 पदों पर 190 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं ।
57157 मतदाता 821 प्रत्याशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
राजपुर के 8 पंचायतों में यहां आखिरी दौर का मतदान कार्य सुबह 7 बजे से आरंभ होकर शाम को 5 बजे तक चलेगा। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसके लिए बूथों पर चुनाव कर्मी मंगलवार की शाम अपने बूथों पर रवाना हो गए। पंचायत में 57157 मतदाता है। जिसमें पुरुष मतदाता 29949 व महिला मतदाता 27200 हैं। जेंडर 8 मतदाता है। जो अपने अपने मताधिकार का प्रयोग 216 पदों के लिए 821 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए करेंगे। जिसमें एकमात्र जिला परिषद की सीट भी शामिल है।
मतदान के लिए 103 बूथों पर लगाए गए हैं 618 चुनाव कर्मी
प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी शाह सविता सौम्या ने बताया कि चुनाव के लिए 16 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसके लिए 8 क्लस्टर बनाए गए हैं। वहीं बूथों पर ईवीएम एवं अन्य बैलेट बॉक्स के लिए 53 पीसीसीपी की तैनाती की गई है। इसके लिए 103 बूथों पर कुल 618 चुनाव कर्मी लगाए गए हैं। प्रखंड में कुल 95 मूल बूथ के अलावा 8 सहायक बूथ बनाए गए हैं। चुनाव कार्य के लिए मतदान कर्मियों को पहुंचाने के लिए कुल 140 वाहन लगाए गए हैं। जिसने 71 मतदान कर्मी, 53 पीसीसीपी 16 वाहन क्लस्टर सहित अन्य जरूरतों के लिए वाहन तैयार की गई है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.