पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जिले के 14 केंद्र पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन गणित परीक्षा भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। हालांकि गुरुवार को गणित के कुछ सवालों ने परीक्षार्थियों को अधिक परेशान किया। गणित की परीक्षा के दोनों पाली में 11345 परीक्षार्थी में से 11178 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि,167 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। गणित परीक्षा की प्रथम पाली में विभिन्न केंद्रों पर 5740 परीक्षार्थी में 5667 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
इसी प्रकार दूसरी पाली में 5605 परीक्षार्थी में से 5511 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि, 54 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है जो परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थी की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा का में प्रवेश करने की अनुमति दे रहे थे। वहीं गुरुवार को सुपर जोनल दंडाधिकारी डीडीसी एवं अपर समाहर्ता अपने-अपने निर्धारित केंद्रों पर लगातार औचक निरीक्षण करते रहे। जोनल दंडाधिकारी भी सभी केंद्रों पर परीक्षा की गहने निगरानी करते रहे और केंद्र अधीक्षक को कई आवश्यक निर्देश दिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर फोटोग्राफर एवं सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा हो रही है।
11345 परीक्षार्थी में 11178 रहे उपस्थित
जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाए गए 14 विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 11345 परीक्षार्थी में 167 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जिसमें दोनों पालियों में संस्कार पब्लिक स्कूल में 698 परीक्षार्थी में 8, इस्लामिया उच्च विद्यालय में 881 में 14, संजय गांधी महिला स्मारक महाविद्यालय में 676 में 9, डीएम उच्च विद्यालय 230 में 12, मुरलीधर मुरारका बालिका उच्च विद्यालय में 626 में 17, रामाधीन महाविद्यालय में 1026 में 8, आदर्श टाउन हाई स्कूल बरबीघा में 804 में 14, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा में 339 में 11, एसएडीएन पब्लिक स्कूल में 705 में 3, एसके आर कॉलेज बरबीघा में 926 में 35, हाई स्कूल बरबीघा 911 में 13, अभ्यास मध्य विद्यालय शेखपुरा 729 में 6, जवाहर नवोदय विद्यालय में 539 में 6 एवं डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में 555 में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.