गिरफ्तारी:शेखोपुरसराय के पांची से फरार शराब धंधेबाज बंदी

शेखपुरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

शेखोपुरसराय थानांतर्गत पांची गांव से शराब के मामले में फरार चल रहे एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पांची गांव से रविवार की रात्रि सुमा मांझी को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ शेखोपुरसराय थाना में शराब का एक मामला दर्ज था। जिसमें वह फरार चल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार की देर रात उसके घर पर दबिश दी, इस दरम्यान सुमा मांझी को उसके घर से गिरफ्तार कर शेखपुरा जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि आगे भी शराबियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।