नियोजन का कार्य:54 में 29 पंचायतों में ही हुआ पंचायत शिक्षक नियोजन का कार्य

शेखपुरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले के विभिन्न पंचायतों में पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई को लेकर काउंसलिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत जिले के कुल 54 पंचायतों में से 12 जुलाई तक 29 पंचायतों में काउंसलिंग का कार्य किया गया। इसके उपरांत शेष 25 पंचायतों में कतिपय कारणों से नियोजन का कार्य प्रभावित रहा। जिसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान ने बताया कि शेष पंचायतों में नियोजन कार्य संपन्न कराने के लिए 16 जुलाई को पंचायत शिक्षक नियोजन से संबंधित इस्लामियां उच्च विद्यालय में की जाएगी। इसमें सभी प्रखंड के पंचायत सचिव को निश्चित रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है ताकि नियोजन का कार्य ससमय पूरा किया जा सके।