हंगामा:यात्री ने ई-रिक्शा चालक का फोड़ दिया सिर

शेखपुरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घायल ई-रिक्शा चालक। - Dainik Bhaskar
घायल ई-रिक्शा चालक।

बुधवार को शेखपुरा थाना के समीप ज्यादा भाड़ा मांगने पर एक यात्री ने ईट से हमला कर ई-रिक्शा चालक का सिर फोड़ दिया। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। इस बाबत महादेव नगर मोहल्ला निवासी ई-रिक्शा चालक राजकुमार ने बताया कि गिरिहिंडा चौक से एक यात्री को बैठाकर प्रखंड मुख्यालय तक लाया। जहां यात्री से ₹10 किराया की मांग किया गया। जिस पर यात्री ने कहा कि निर्धारित भाड़ा पांच रुपये है। जिसको लेकर दोनों के विवाद होने लगा। जिसके बड़ा आक्रोशित यात्री ने सड़क पर पड़े पत्थर को उठाकर चालक के सर पर मार दी। जिससे उसका सर फट गया। वहीं, चालक के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने यात्री को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया तथा चालक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।