पहल:सघन दस्त नियंत्रण पखवारा के तहत 35 हजार बच्चों को मिलेगा ओआरएस का पैकेट

शेखपुरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बैठक में भाग लेती एएनएम व आशा कर्मी। - Dainik Bhaskar
बैठक में भाग लेती एएनएम व आशा कर्मी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखपुरा में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड के सभी एएनएम और आशा कर्मी ने भाग लिया। जहां प्रभारी के द्वारा बताया गया कि 9 प्रतिशत शिशुओं का मौत डायरिया के कारण ही होता है। डायरिया के लक्षण पाए जाने पर बच्चों को तुरंत ओआरएस का घोल एवं जिंक दिया जाना चाहिए। इसके लिए प्रखंड अंतर्गत सभी के एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में ओआरएस का घोल बनाने की विधि एवं जिंक का प्रयोग एवं डायरिया के लक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में लगभग 35000 बच्चे को ओआरएस घोल का पैकेट दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक धर्मवीर चौधरी एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक प्रभाष पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित थे।