सिरदला के चैली गांव में डायरिया संक्रमण के कारण 5 लोगों की मौत हुई है और दर्जनों लोग बीमार हुए हैं। कई लोग अभी संक्रमण से जूझ रहे हैं। मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद स्थिति ट्रीटमेंट में है लेकिन अब डायरिया के भयावह होने के कारणों की जांच की जा रही है। पानी की गुणवत्ता की भी पड़ताल शुरू हुई है। बुधवार को पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम के नेतृत्व में पीएचईडी की टीम बांधी पंचायत के चैली गांव पहुंची। पदाधिकारियों व जल जांच टीम ने गांव के विभिन्न हिस्से में पहुंचकर जांच के लिए पानी का सैंपल लिया ।
सैंपल जांच के लिए सभी चापाकल तथा नल जल से आपूर्ति होने वाली पेयजल का सैंपल लिया गया । साथ ही साथ कुछ चापाकल की मरम्मत भी किया गया है। पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डायरिया रोग फैलने का कारण पता लगाने को लेकर जांच के लिए पानी का सैंपल लिया गया है । मौके पर पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम, सहायक अभियंता राजेश कुमार सिंह, कनीय अभियंता प्रमोद कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी अमरदीप कुमार चौधरी इत्यादि उपस्थित थे ।बता दें कि पिछले 10 दिनों के अंदर चैली में डायरिया रोग से पांच लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग अभी भी अक्रांत है ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.