प्राथमिकी दर्ज:शराब पीकर हो हल्ला कर रहे चार गिरफ्तार

सिसवन2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सिसवन थाना क्षेत्र के बघौना गांव में मंगलवार की देर शाम शराब पीने के बाद हो हल्ला कर रहे चार ग्रामीणों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक सिसवन थाना को जानकारी मिली कि गांव में शराब पार्टी चल रही है तब पुलिस ने छापेमारी की ।पुलिस को देख शराबी भागने लगे तब पुलिस ने दौड़ाकर उन्हें पकड़ा व सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप में शराब पीने वाकई पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार ग्रामीणों में कुणाल कुमार सिंह बबलू सिंह उदय सिंह अमित सिंह शामिल है। पुलिस अिधकारी ने कहा कि शराबबंदी कानून को ध्यान में रखते हुए शराब से जुड़े लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...