सीवान के नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्ज़िद के समीप शुक्रवार को दोपहर एक अनियंत्रित बाइक सवार ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी। घटना के बाद पीड़ित युवक की हालत काफी गंभीर बनी हुई हैं। वहीं चिकित्सकों ने भी युवक की प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। पीड़ित युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद रुस्तम का 28 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई हैं।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि अनियंत्रित बाइक सवार ने युवक को धक्का मार दिया। बताया जाता है कि युवक के सर और पैर में गंभीर चोट आई हैं। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने युवक को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।
इधर, सीवान सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि युवक के पैर और शरीर में गंभीर जख्म है खून भी काफी ज्यादा निकल चुका हैं। युवक के शरीर में ब्लड और सही समय पर बेहतरीन उपचार की आवश्यकता हैं। उसकी हालात को ध्यान में रखते हुए प्राथमिक उपचार किया गया और उसके बाद उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। ताकि उसे बेहतरीन चिकित्सकों के द्वारा उपचार किया जा सके।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.