सतर्कता जरूरी:कोरोना को देखते हुए ट्रेनों से हटा दिए गए कंबल और बेडशीट, यात्रियों को देना होगा शुल्क

सीवान2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • यात्रा से पहले ही स्टेशन पर मिलेगा बेडशीट और कंबल

अगर आपको ट्रेन में यात्रा करना है और घर से बेडसीट, कंबल और तकिया ले जाना भूल गए हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। रेलवे ऐसे यात्रियों को स्टेशन पर ही कंबल और बेडशीट उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा अन्य सामग्री भी शामिल होगा। इसके लिए सीवान स्टेशन पर स्टाल का निर्माण हो रहा है।

हालांकि रेलवे द्वारा इसके लिए किफायती शुल्क निर्धारित किया है। डीसीआई गणेश यादव ने बताया कि कोरोना वायरस का पहली लहर आने के दौरान ट्रेन से में मिलने वाली कंबल और बेडशीट तथा पर्दा को हटा दिया गया। इससे कोरोना वायरस बढ़ने की संभावना थी। अब यात्री ट्रेनों में यात्रा करने के लिए घर से ही कंबल और बेडशीट ले जाते हैं। इससे उनके बैग में अतिरिक्त बोझ बढ़ जाता है।