रजनपुरा के पास बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े कानूनी सहायता केंद्र सारण के चेयरमैन व चैनपुर के रहने चंदन कुमार को लूट लिया। घटना बुधवार की सुबह करीब 9 बजे की बतायी जा रही है। एमएचनगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, सहायक अवर निरीक्षक हरिशंकर राय ने घटनास्थल की जांच की। पीड़ित ने बताया कि वह बाइक से हसनपुरा बाजार जा रहा था।
रजनपुरा पुल के पास ओवरटेक कर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया। एक ने नाम पूछा फिर दूसरे ने पिस्टल तान दी। बदमाशों ने सोने की चेन, मोबाइल, पर्स में रखें कागजात, आधार, पैनकार्ड, एटीएम सहित 8 हजार रुपए छीन लिए। तीनों की उम्र 22-23 वर्ष होगी।
सभी मास्क व गमछे से मुंह बांधे हुए थे। इस मामले पीड़ित ने स्थानीय थाने में आवेदन दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन गश्ती के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है। जिस एरिया में पुलिस को गश्ती करनी चाहिए, उधर नहीं की जाती है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.