सीवान में फरार अभियुक्त के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार:अवैध हथियार बरामदगी मामले में चल रहा फरार, अपराध की योजना बनाते समय हुई थी छापेमारी

सीवान2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
इश्तेहार चिपकाती पुलिस। - Dainik Bhaskar
इश्तेहार चिपकाती पुलिस।

सीवान के MH नगर हसनपुरा थाना इलाके के उसरी बुजुर्ग गांव में 26 जुलाई को जिंदा बम और अवैध हथियार के साथ अपराध की योजना बनाते समय हुई छापेमारी में फरार चल रहे, एक अपराधी राजा खान के घर कोर्ट के आदेश पर आज शुक्रवार की शाम MH नगर हसनपुरा थाना इलाके के खाजेपुर कला गांव में पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया। और परिजनों से उसे आत्मसमर्पण कराने की बात कही।

शुक्रवार की शाम MH नगर हसनपुरा थाना इलाके के खाजेपुर गांव के रहने वाले राजा खान के घर पर हसनपुरा थाना के पुलिस दलबल के साथ पहुंची। जहां कोर्ट द्वारा जारी किए गए इश्तेहार को अपराधी के घर के दरवाजे पर चिपकाया गया। इस दौरान फरार अभियुक्त राजा खान के परिजनों ने इश्तेहार के संबंध में जानकारी देते हुए उसे जल्द आत्मसमर्पण कराने की बात कही।

MH नगर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि आंदर और MH नगर थाना कांड संख्या 132/21 के मामले में फरार चल रहे अभियुक्त खाजेपुर पुर कला गांव निवासी राजा खान के घर पर कोर्ट के आदेश के बाद इश्तेहार चिपकाया गया है।

ज्ञात हो कि, सीवान के MH नगर थाना इलाके के उसरी बुजुर्ग गांव में स्व. बद्री कुर्मी के दो मंजिला मकान में बीते 26 जुलाई को बम - देशी कट्टा सहित अवैध हथियार के साथ 5 अपराधी, अपराध की योजना बना रहे थे। जिसकी भनक लगते ही पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की थी। जिसमें पुलिस ने मौके से 4 अपराधियों को 2 जिंदा बम,1देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया था। वहीं एक अपराधी राजा खान पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अपराधियों ने सारा भेद खोल दिया था।

खबरें और भी हैं...