सामान के साथ 3 चोर गिरफ्तार:सीवान में कबाड़खाने में चल रहे चोर गिरोह का भंडाफोड़, ट्रक में भरकर चोरी का सामान लाए थे कबाड़खाना

सीवान2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कबाड़खाने में चल रहे चोर गिरोह का भंडाफोड़। - Dainik Bhaskar
कबाड़खाने में चल रहे चोर गिरोह का भंडाफोड़।

सीवान के हुसैनगंज थाना इलाके के छापिया मोड़ पर स्थित कबाड़ के दुकान में चल रहे चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए, चोरी के भारी मात्रा में समान के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

भारी मात्रा में चोरी के समान के साथ 3 चोर गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार सीवान के चैनपुर थाना इलाके के छितौली मोड़ पर पिछले 20 अक्टूबर को भूतपूर्व सैनिक अर्ध सैनिक कैंटीन का उद्घाटन हुआ था। जिसके 6 दिन बाद 26 अक्टूबर की रात्रि में चोरों ने कैंटीन सहित पूरे मकान में रखे सामान को चोरी कर ट्रक से लाद ले गए थे। जिसके बाद मकान मालिक संजय कुमार गिरी को हुई तो, उन्होंने चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद चैनपुर थाना पुलिस की मदद से पीड़ित संजय कुमार गिरी अपने भाई रवि कुमार गिरी के साथ CCTV फुटेज के आधार पर ट्रक की पहचान की गई।

दुकानों/घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते हुए आगे बढ़ रहे थे। जिसमें रविवार को वे अपने साथियों के साथ सीसीटीवी खंगालते हुए, हुसैनगंज थाना इलाके के छपिया मोड़ पर स्थित कबाड़ दुकान पर पहुंचे। जहां हूबहू वही ट्रक दिखाई दी। जिसपर समान लादकर चोर ले गए थे। जिसके बाद वहां रुक कर ट्रक को ध्यान से देख ही रहे थे कि, कबाड़ में बैठे लोग भागने लगे। जिस पर पीछा कर तीन लोगों को पकड़ लिया। इसके बाद हुसैनगंज थाने की पुलिस को सूचना दी।

गिरोह के सदस्यों के लिए छापेमारी में जुटी पुलिस
इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हुसैनगंज थाना के पुलिस ने पकड़े गए, तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं चोरों द्वारा कैंटिन से चुराए गए, सामान को कबाड़ से बरामद किया गया है। वहीं, पुलिस के अनुसार, गिरोह के अन्य सदस्यों के भंडाफोड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।