वैशाली में शराब के साथ BMP जवान गिरफ्तार:बाइक से शराब लेकर जा रहा था घर, दूसरी बाइक वाले से टकरा कर गिरा तो बैग से निकल कर सड़क पर बिखर गईं शराब की बोतलें

वैशाली2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बरामद शराब के साथ BPM जवान। - Dainik Bhaskar
बरामद शराब के साथ BPM जवान।

वैशाली के महुआ-पातेपुर मुख्य मार्ग पर दो बाइकों की टक्कर में एक शराब ले जा रहे BMP जवान की पोल खुल गई। ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर जमकर पीटा। काफी देर तक बंधक बनाए रखा, जिसे बाद में महुआ पुलिस छुड़ाकर थाने ले आई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को महुआ-पातेपुर सड़क मार्ग के जिरवारा गांव के पास एक BMP जवान को ग्रामीणों ने बैग में शराब भरकर ले जाते हुए धर दबोचा। सूचना मिलते ही महुआ थाना के अवर निरीक्षक एस के यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और BMP जवान को शराब के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई।

दो बाइक की टक्कर होने के बाद शराब का हुआ खुलासा
नालंदा जिले के अंगारी सुल्तानपुर गांव निवासी वरुण प्रसाद का पुत्र सूरज कुमार पातेपुर थाने के डुमरा में BMP कैंप में कार्यरत था। बुधवार को छुट्टी मिलने के बाद वह पातेपुर से बाइक से अपने बैग में शराब भरकर अपने घर नालन्दा जा रहा था। इसी दौरान जिरवारा गांव के पास एक लहसुन लदी बाइक से उसकी बाइक में टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने देखा तो दोनों को उठाने के लिए दौड़े, लेकिन इस दौरान BMP जवान सूरज के कंधे पर रखा बैग जमीन पर गिर गया और बैग में रखीं शराब की बोतलें फूट गईं, जिसके कारण शराब की गंध आसपास फैल गई। लोगों ने इसके बाद BMP की जमकर पिटाई की और गांव में ही उसे बंधक बना लिया।

BMP जवान द्वारा शराब बेचने की आशंका
स्थानीय लोगों ने बताया कि हो सकता है कि BMP जवान थाने से शराब चोरी कर ले जाता होगा और उसे मार्केट में सेल करता होगा। लोगों ने बताया कि ऐसा कई बार कर चुका होगा, लेकिन कभी पकड़ में नहीं आया होगा। BMP जवान के बैग से 15 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है। महुआ थाना अध्यक्ष कृष्णानंद झा ने बताया कि शराब के साथ BMP जवान को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की छानबीन कर रहे हैं। गिरफ्तार जवान को जेल भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...