• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Vaishali
  • Gandak Had Gone To The River To Take A Bath, While Saving One, The Other Also Drowned; SDRF Team Engaged In Finding Dead Body

वैशाली में दो युवक की डूबकर मौत:गंडक नदी में गए थे नहाने, एक को बचाने में दूसरा भी डूबा; शव खोजने में जुटी SDRF की टीम

वैशालीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के बुटन दास घाट पर गंडक नदी में स्नान करने गए दो युवक की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने SDRF टीम को भी दी। टीम ने दो बोट से दोनों युवक की खोजबीन शुरू कर दी है।

होली की खुशी मातम में बदली

मिली जानकारी के अनुसार हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के कोनहारा घाट स्थित रेलवे कॉलोनी निवासी प्रभाकर साह का बेटा उम्र करीब 20 वर्ष प्रशांत कुमार गंडक नदी के बुटन घाट किनारे स्नान करने लगा। उसी दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने गए उपेंद्र पासवान का बेटा उम्र करीब 17 वर्ष आशीष कुमार भी गहरे पानी में डूब गया। गंडक घाट किनारे अन्य स्नान कर रहे लोगों ने शोर मचाया उसके बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों युवक रेलवे कॉलोनी निवासी हैं और दोनों के पिता रेलवे कर्मी हैं। दोनों युवक पढ़ाई करते थे।

शव को ढूंढती SDRF की टीम
शव को ढूंढती SDRF की टीम

शव खोजने में जुटी SDRF की दो बोट

घटना की सूचना लोगों द्वारा मिलते ही SDRF की टीम दो नाव लेकर पहुंची और डूबे दोनों युवकों के शव की तलाश में जुट गए। देर शाम तक शव की तलाश जारी है। अभी शव नही मिल सका है।