वैशाली में सड़क किनारे बेहोश मिला रेलवे कर्मचारी:रतलाम से समस्तीपुर आ रहा था, लोगों ने कहा- नशा खुरानी गिरोह का शिकार बनने की आशंका

वैशालीएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रेलवे कर्मचारी का इलाज करवाया जा रहा है। - Dainik Bhaskar
रेलवे कर्मचारी का इलाज करवाया जा रहा है।

वैशाली में एक रेलवे कर्मचारी बेहोशी की हालत में सड़क किनारे मिला। पड़ताल करने पर पता चला कि वह नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। घटना हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र तिंदवारी के पास की है। गुरुवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने रेलवे कर्मचारी को देखा तो दंग रह गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बेहोश कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के अनुसार, प्रतीत होता है कि रेलवे कर्मचारी नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुए हैं। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

उसके पास से बरामद आधार कार्ड, रेलवे परिचय पत्र के मुताबिक उसकी पहचान समस्तीपुर जिले के हरपुर भिंडी गांव निवासी कैलाश महतो का पुत्र 28 वर्षीय ज्वाला कुमार महतो के रूप में हुई है। उसके पास से आलावा आधार कार्ड समेत अन्य कार्ड कागजात मिला है। वह पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल में इंजीनियरिंग विभाग में ट्रेक मेंटेनर 4th ग्रेड अंकित है। बेहोशी की हालत में रेल कर्मचारी का इलाज जारी है। होश में आने के बाद स्पष्ट होगा कि घटना कैसे हुई। युवक के पास से कोई भी सामान बरामद नहीं हो सका है। परिजनों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और आरोपियों की गिरफ्तारी करे।

खबरें और भी हैं...