थाना क्षेत्र के धमदाहा-भवानीपुर मार्ग पर शनिवार के अहले सुबह 5 बजे ढोकवा मोड़ लीची बगान के पास बाइक और ट्रैक्टर के बीच आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान पटरहा पंचायत के वार्ड नंबर चार के निवासी दिलखुश कुमार(18 वर्ष) पिता बालेश्वर मंडल के रूप में हुई है। वहीं दोनों घायलों में एक युवक सखुवा टोला के धर्मेंद्र कुमार मंडल व दूसरा विशनपुर पंचयात के कवैया गांव का नीतीश कुमार बताया जा रहा है।घटना के बाद ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहा।स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना धमदाहा थाना को दी।लेकिन सूचना मिलने के एक घंटे बाद धमदाहा पुलिस मौके पर पहुंची। उसके पहले ही सभी घायल को स्थानीय ग्रामीण व विशनपुर पंचायत के उप मुखिया दीपक कुमार पंकज ने धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल भेजा।जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया ।दोनों घायल युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक दिलखुश कुमार अपने साथियों के साथ धमदाहा थाना क्षेत्र के कुंआरी गाव बारात गया था और शनिवार की सुबह अपने साथियों के साथ अपने घर वापस लौट रहा था।इसी दौरान धमदाहा-भवानीपुर मार्ग पर शनिवार के अहले सुबह 5बजेढोकवा मोड़ लीची बगान के पास भवानीपुर की तरफ से आ रही मक्का लदे ट्रैक्टर से बाइक की टक्कर हो गई ।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चला रहे दिलखुश की मौके पर ही मौत हो गई ।वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतका के परिजन भी आनन -फानन में पहुंचे ।पुलिस के देरी से पहुंचने पर आक्रोशित परिजनों ने धमदाहा -भवानीपुर मुख्य मार्ग जाम कर हंगामा करने लगे।करीब 1 घंटे तक इस दौरान जम कर हंगामा किया। हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों का कहना था कि अगर पुलिस सही समय पर आती तो ट्रैक्टर को भी पकड़ा जा सकता था।वहीं सड़क जाम और हंगामा की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार सह दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और पैक्स अध्यक्ष सह जदयू नेता मो.सजाऊल व विशनपुर पंचायत के उप मुखिया दीपक सिंह पंकज व अन्य ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद मृतक के परिजनों को समझा- बुझा कर जाम को हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले शव को भेजा।वहीं मामले को लेकर प्रभारी थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स को भेज दिया गया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.