पूर्णिया में ट्रक ने लोगों को रौंदा, 4 की मौत:पहले 2 युवकों को उड़ाया, भागने के दौरान कई को कुचला; 4 गंभीर

पूर्णिया2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पूर्णिया में बेकाबू ट्रक ने लोगों को रौंद दिया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 6 लोग घायल हैं। हादसा शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास हुआ। पहले ट्रक ने बाइक से तरावीह पढ़ने जा रहे 2 लोगों को उड़ाया। इसके बाद भागने के दौरान ड्राइवर ट्रक लेकर बाजार में जा घुसा। वहां कई लोगों को कुचला। इसमें भी 2 लोगों की मौत हो गई। घायलों में 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।

तेज रफ्तार ट्रक रौटा थाना क्षेत्र के बरबट्टा से बायसी की ओर जा रहा था। जहां मोजाबाड़ी के पास ट्रक ने बाइक सवार 2 लोगों को रौंद डाला। इस दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। दोनों युवक तरावीह पढ़ने जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। मृतकों में मो.शब्बीर, मो.रूबेद, रिक्की शाह, मो सरबुल शामिल हैं।

पुलिस ने पीछा कर ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने पीछा कर ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
ट्रक ने पहले 2 लोगों को रौंदा। भागने के दौरान वो बाजार में जा घुसा।
ट्रक ने पहले 2 लोगों को रौंदा। भागने के दौरान वो बाजार में जा घुसा।

वहीं, ड्राइवर ने मौके से भागने के दौरान ट्रक को रौटा बाजार में घुसा दिया। जहां आधा दर्जन लोग ट्रक की चपेट में आ गए। इनमें से 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं, पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए अमौर थाना क्षेत्र के पहड़िया के पास दबोच लिया है।

पुलिस अधीक्षक अमीर जावेद ने बताया कि सूचना मिलते ही हमने त्वरित कार्रवाई की और ट्रक को पकड़ लिया। चालक को भी गिरफ्तार कर किया है।

फिलहाल मामले से जुड़ी कार्रवाई की जा रही। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी आदित्य कुमार दल बाल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। मौके पर फिलहाल कैंप किया जा रहा।