इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की दिसम्बर, 2021 की सत्रांत प्रायोगिक परीक्षा के प्रथम दिन बुधवार को स्नातक विज्ञान के 282 परीक्षार्थियों के स्थान पर 69 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए और 213 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त संपन्न हुई.
इग्नू अध्ययन केन्द्र, पूर्णिया के समन्वयक सह परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक प्रो.गौरीकान्त झा ने बताया परीक्षा अवधि में परीक्षार्थियों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के मद्देनजर भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी कोविड-19 से बचने से सम्बन्धित सभी निर्देशों का यथासाध्य अक्षरश: पालन किया जा रहा है.
कल दिनांक 19.05.2022 को भौतिकी (वीपीएचएल 103, पीएचई 8 एल, पीएचई 12 एल) के 181 परीक्षार्थियों की परीक्षा आयोजित होगा. सभी परीक्षार्थियों को सहरसा क्षेत्रीय केन्द्र से ई-मेल के द्वारा सूचना भेज दी गई है.
प्रो. झा ने बताया कि इग्नू की दिसम्बर, 2021 की स्नातक विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा परम्परागत पद्धति से हटकर वस्तुनिष्ठ प्रश्न आधारित लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित की जायेगी. 4 क्रेडिट एवं 2 क्रेडिट के विषयों की परीक्षा क्रमश: 1 घंटे एवं ½ घंटे की होगी एवं इसके पूर्णांक क्रमश: 50 एवं 25 होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2½ अंक के होंगे. परीक्षार्थियों को 4 क्रेडिट कोर्स में 25 में 20 एवं 2 क्रेडिट कोर्स में 15 में 10 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.