छह दिनों बाद गया रेलवे स्टेशन से बरामद चंदन चौधरी ने पुलिस को बताया कि उसे किसी ने नशा खिला दिया था। वह गया कैसे पहुंचा,इसका उसे पता नहीं है। होश आने के बाद उसने अपने घर फोन कर पत्नी से बात की। चंदन चौधरी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसका मोबाइल फोन भी डिस्चार्ज हो गया था। गया रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चार्ज कर घर फोन किया था। सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि गया से बरामद आइना महल निवासी चंदन चौधरी 3 वर्ष पूर्व भी इसी तरह बिना बताए घर से लापता हो गया था। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन पूछताछ कर रही है। मंगलवार को देर शाम पुलिस अधीक्षक दयाशंकर भी सदर थाना पहुंचकर गया से बरामद चंदन चौधरी से लापता होने का कारण पूछा। ज्ञात हो कि सदर थाना क्षेत्र के वार्ड 37 आईना महल निवासी चंदन कुमार चौधरी 18 मई की सुबह लगभग 9 बजे अपने घर से गुलाबबाग मंडी के लिए निकले थे जो घर लौटकर नहीं आए। चंदन चौधरी की पत्नी सरिता कुमारी उर्फ झुमझुम चौधरी ने सदर थाना में अपने पति के रहस्यमय ढंग से लापता होने का लिखित आवेदन दी थी। चंदन की पत्नी ने भी बताया कि उसके पति को किसी ने नशा खिला दिया था। वह नशे की हालत में गया रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। वहां से पूर्णिया की पुलिस लेकर पहुंची।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.