कार्रवाई:4 कट्टा व 16 कारतूस के साथ भागलपुर का लालू पकड़ाया , जिगरा की तलाश में पुलिस

रूपौली6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
  • वाहन चेकिंग के दौरान अकबरपुर पुलिस ने सोनडीहा मोड़ के पास हुआ गिरफ्तार

अकबरपुर ओपी पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एक सप्ताह में दूसरी बार बाइक सवार अपराधी को चार देसी कट्टा और 16 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। हलांकि इस दौरान एक अन्य अपराधी बाइक लेकर फरार हो गया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान भागलपुर जिले का घोघा गांव निवासी लालू यादव के रूप में हुई है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार एसपी आमिर जावेद के निर्देश पर सोमवार को धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार के नेतृत्व में सोनडीहा मोड़ पर मद्य निषेध को लेकर वाहन चेकिंग अभियान अकबरपुर ओपी अध्यक्ष सूरज कुमार के द्वारा शुरू की गई। इसी दौरान भवानीपुर की तरफ से एक बाइक सवार तेज रफ्तार से आ रही थी। जैसे ही बाइक सवार ने पुलिस गाड़ी को देखा कि बाइक सवार तेजी से बाइक मोड़कर सोनडीहा गांव की तरफ तेजी से भागने लगा। बाइक लेकर भागने के क्रम में पीछे बैठा युवक बाइक से गिर गया। मौके पर मौजूद पुलिस टीम में शामिल सदस्य एएसआई धर्मेंद्र कुमार, एएसआई निरंजन, सिपाही मनोज कुमार पंडित, सिपाही मनोहर कुमार, सिपाही राकेश आनंद ने बाइक पर से गिरे अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। पकड़ाए अपराधी की तलाशी में उसके कमर से एक लोडेड देसी कट्टा और बैग में रखा तीन लोडेड देसी कट्टा और 16 जिन्दा कारतूस मिला। अकबरपुर ओपी पुलिस गिरफ्तार अपराधी लालू यादव को लेकर थाने चली आई। अकबरपुर ओपी अध्यक्ष सूरज प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी लालू यादव पेशेवर अपराधी है। उस पर जिले के सबौर थाना में कांड संख्या -272/20 दि0-28.09.20 धारा-394/411/ भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है। मामले में जेल भी जा चुका है। हालांकि अभी गिरफ्तार लालू का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पुलिस को शक है कि लालू पर अन्यपुलिस थाने में भी मामला दर्ज हो सकता है।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के गहन पूछताछ में गिरफ्तार लालू बाइक लेकर फरार हुए साथी का नाम बदल -बदल कर बता कर पुलिस को लगातार दिग्भ्रमित करता रहा। इस कारण पुलिस अभी तक गिरफ्तार लालू के भागे हुए साथी तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस की सख्ती से पूछताछ में लालू ने सिर्फ इतना कहा कि बाइक लेकर भागने वाला जिगरा मंडल था। सूत्र बताते हैं कि जिगरा मंडल पर भागलपुर जिले सहित आसपास के चार जिले में दर्जनों हत्या, लूट, छिनतई और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं।जिगरा भी पेशेवर अपराधी है। पुलिस जिगरा की खोज में टीम बना कर भागलपुर पुलिस से संपर्क कर गिरफ्तारी में जुट गई है।
6 मार्च को भी हाथीराम चौक के पास दो अपराधी को देशी कट्टा के साथ किया था गिरफ्तार
बताते चलें कि अकबरपुर ओपी मधेपुरा जिले की सीमा से सटा हुआ है। दोनों जिले के अपराधी सीमावर्ती क्षेत्र का नाजायज लाभ उठाकर अक्सर सीमावर्ती इलाकों में आपराधिक घटना को अंजाम देते आए हैं। इतना ही नहीं शराब तस्करी के धंधे में लगे अपराधी भी सीमावर्ती क्षेत्र होने का लाभ उठाते आ रहे हैं। हालांकि पुलिस की सक्रियता से पूर्व में भी दर्जनों शराब तस्कर और अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं। अकबरपुर ओपी पुलिस ने 6 मार्च को भी हाथीराम चौक के पास दो अपराधी को दो लोडेड देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

खबरें और भी हैं...