डगरूआ के टौली पंचायत के वार्ड-8 में मंझेली गांव में ट्रैक्टर चालक को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और भाई ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या कर डाली। मृतक डगरुआ थाना के टौली पंचायत के मंझेली गांव निवासी सगीर आलम (52) है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ-साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम कराने मृतक के पुत्र मो. मुंतसीर ने बताया कि गुड्डू नामक एक ट्रैक्टर चालक मेरे यहां ट्रैक्टर चलाता है। एक सप्ताह पूर्व उसने काम छोड़ दिया और तीन चार दिन से मेरे चचेरे चाचा वाहिद के यहां काम करने लगा। शनिवार की सुबह जब गुड्डु को वाहिद के यहां काम करते देखा तो उससे पूछा कि तुम तो मेरे यहां काम कर रहे थे। यहां क्यूं चले गए। दरवाजे पर बैठे वाहिद ने गुड्डु से बात करते देख बौखला गया और गाली -गलौज करने लगा। इसी को लेकर मेरे पिता सगीर आलम जब उसे समझाने लगे तो उसने माना नहीं उसके घर से नुजहत, तबरेज, सताबुल, शमीम आदि मिलकर मारपीट करने लगे। सभी आरोपियों ने हमलोगों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। मारपीट और हंगामा होने पर गांव वाले जमा हो गए और मेरे पिताजी को छुड़ाया तबतक मेरे पिताजी बेहोश हो गए थे। गांव वाले के सहयोग से उन्हें डगरुआ पीएचसी लाए जहां से जीएमसीएच रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई तनवीर ने बताया कि मेरे भाई की हत्या एक सुनियोजित साजिश है। चार पांच दिन से ही ये लोग बलवा करने को तैयार थे। इसके लिए दूसरे गांव से भी आदमी जिया बुला लिया था। शुक्रवार की रात को भी वाहिद ने झूठ हल्ला कर दिया कि मुझको सगीर एवं उसका आदमी घेर लिया है। डगरुआ थाना प्रभारी कृष्णनंदन कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के विवाद को लेकर हत्या करने का आवेदन मिला है। मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए सताबुल एवं जफर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना का अनुसंधान जारी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.