सिविल सर्जन डॉ.एसके वर्मा ने शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ .राज आर्यन, बीएचएम व बीसीएम सहित स्टाफ़ नर्स से स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही व्यवस्था के संबंध में बातचीत की। इसके साथ ही इलाज कराने के लिए आये ग्रामीण मरीजों से भी पूछ-ताछ कर मौजूद चिकित्सकों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम ब्रजेश कुमार सिंह, यूनिसेफ़ के सलाहकार शिव शेखर आनंद सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।सिविल सर्जन ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा पहुंच कर चिकित्सा पदाधिकारी के साथ विभिन्न वार्डो का निरीक्षण के साथ ही प्रसव कक्षा, टीकाकरण केंद्र, ओपीडी में चिकित्सकों की उपस्थिति, दवा भंडारण सहित कई अन्य विभागों का निरीक्षण किया गया। वही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसनपुर एवं दमेली का भी औचक निरीक्षण किया गया। वहीं चिमनी डुमरिया गांव स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के जर्जर भवन का निरीक्षण भी किया गया। वहां दवा भंडारण एवं टीकाकरण से संबंधित फाइलों का अवलोकन किया गया। बताया कि जर्जर भवन का जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा।वहीं उन्होंने कहा कि ज़िले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को स्वास्थ्य से संबंधित कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। वर्तमान समय में ज़्यादा पानी होने के कारण संक्रमण फैलने की संभावना बनी रहती है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.