बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पूर्व माह में प्रखंडस्तरीय सांगठनिक चुनाव संपन्न होने के उपरांत अनुमंडल स्तरीय सांगठनिक चुनाव पूर्णिया सदर, धमदाहा, बायसी व बनमनखी में हुआ। जानकारी देते हुए प्रमंडल मीडिया प्रभारी नागमणी रजक ने बताया कि पूर्णिया जिले के चारों अनुमंडल का चुनाव संपन्न किया गया। इसमें पूर्णिया अनुमंडल से अनुमंडल अध्यक्ष अनुज भारती, सचिव शिशिर श्रवण, जिला कार्यकारिणी आशीष कुमार आज़ाद व सुभाष कुमार मेहता को चुनाव स्थल राजकीय कन्या उ. विद्यालय पूर्णिया से निर्वाचित हुए। अनुमंडल धमदाहा से अनुमंडल अध्यक्ष मुकुंद माधव मुरारी, सचिव प्रणव कुमार, जिला कार्यकारिणी आराधना ज्योति व रूपेश कुमार चुनाव स्थल महंत मांगी लाल उ विद्यालय अमारी से निर्वाचित हुए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.