पूर्णिया इलाके के लोगों के लिए रेलवे ने दी सौगात:दो नई ट्रेनों की मिली सुविधा, पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से प्रत्येक दिन खुलेगी

पूर्णिया4 महीने पहले

पूर्णिया और बिहारीगंजवासियों के लिए शनिवार खुशहाली का दिन रहा। समस्तीपुर रेल मंडल ने पूर्णिया को दो ट्रेन सौगात दिया है। पूर्णिया सांसद संतोष कुमार कुशवाहा, सदर विधालय विजय खेमका व समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम जितेंद्र सिंह ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज व सहरसा के लिए दो ट्रेनो को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पूर्णिया से बिहारीगंज के लिए चलने वाली ट्रेन वर्ष 2008 में बडी रेल लाइन बनने के क्रम में परिचालन बंद कर दिया गया था। जिसको लेकर लोग मांग कर रहे थे। बिहारीगंज जाने के लिए लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था। रेलवे ने पूर्णिया - बिहारीगंज व सहरसा के लिए दो ट्रेन परिचालन की है।

पूर्णिया कोर्ट स्टेशन से बिहारीगंज के लिए दिन के 1:15 बजे खुलेगी और यही ट्रेन सुबह 7:35 बजे पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पहुंचेगी। वहीं दूसरी ट्रेन दिन के 2:30 बजे सहरसा के लिए खुलेगी। वैसे पूर्णिया जंक्शन से सहरसा के लिए 3 ट्रेन पूर्व से ही परिचालित है। लेकिन यात्रीयो की संख्या अधिक होने से नाकाफी साबित हो रहा था। सांसद संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि यह पूर्णिया के लिए बडी उपलब्धि है।

कोर्ट स्टेशन से राज्यरानी एक्सप्रेस व जनहित एक्सप्रेस ट्रेन को परिचालन के लिए रेल मंत्री से मांग की गई है। हाटे बजारे एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट होते हुए परिचालन के लिए भी मांग की गई है। यहां तक कि पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर वाशिंगपीट स्थापना के लिए भी बातचीत चल रही है। यदि वाशिंगपीट स्थापित हो जाती है तो अन्य कई ट्रेन परिचालन की संभावित रहेगी।