शहर के कोसी कॉलोनी स्थित एक हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाली 5वीं कक्षा की एक छात्रा (13 वर्ष) रहस्यमय ढंग से लापता हो गई है। छात्रा मधुबनी मोहल्ले की है। स्कूली छात्रा के रहस्यमय ढंग से गायब होने पर परिजन काफी चिंतित हैं। लड़की की मां ने बताया कि उसकी बेटी सुबह छह बजे कोशी कॉलोनी स्थित उर्सलाइन स्कूल के लिए वैन से निकली थी। दिन के लगभग 1 बजे प्राइवेट वैन वाला उसके घर पर आया और कहा कि उसकी बेटी स्कूल गेट से कहां चली गई, इसका पता नहीं है। वैन के ड्राइवर ने बताया कि वह सुबह उसे स्कूल पहुंचाया था। छुट्टी के बाद वह स्कूल से बाहर निकली भी थी। जब उसे कहा गया कि वैन में बैठो तो वह बोली की बैठ रही हूं। इस बीच वह कहां चली गई इसका कुछ पता नहीं चला है। इधर, उर्स लाइन हिन्दी मेडियम की प्रिन्सिपल मरियम ने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। स्कूल गेट पर सुरक्षा कर्मी की तैनाती रहती है। लड़की के लापता होने के बाद परिजनों ने केहाट थाने में बेटी के गायब होने की लिखित सूचना दी है। सूचना मिलने पर केहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल, पुअनि राजेश कुमार व टेक्निकल सेल प्रभारी पंकज आनंद आदि छात्रा के घर पहुंचकर मामले की जांच की। प्रभारी थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि लड़की के पिता ने कविता सिंह व उसके पति सोनू सिंह पर अपनी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। उसने पुलिस को बताया कि उक्त महिला कविता सिंह व उसके पति पहले उसके घर में भाड़ा पर रहते थे। वही लोग उनकी बेटी को अपने साथ ले गई है। जांच के बाद पता चला कि कुछ लोगों ने 5वीं की छात्रा को उसी महिला व पुरूष के साथ देखा भी है।
कविता सिंह से मिलने जाती थी पांचवीं की छात्रा
प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि लगता है कि छात्रा के माता-पिता पढ़ाई आदि को लेकर अपनी बेटी को डांट फटकार की होगी, इसके कारण उनकी बेटी कहीं चली गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि 5 वीं की छात्रा को कविता सिंह से अधिक जुड़ाव हो गया था। वह कभी-कभी उससे मिलने भी आती थी। अब जब तक छात्रा की बरामदगी नहीं हो जाती है तबतक कुछ नहीं कहा जा सकता है। इधर,इस घटना को लेकर परिजनों सहित आस-पास के लोगों में काफी चिंता समा गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची के पिता राजस्व कर्मचारी हैं। घर में पति-पत्नी व एक बेटी ही रहती थी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.