पूर्णिया में चाकू से गोदकर युवक की हत्या:काली पूजा का मेला देखकर वापस लौट रहा था, रास्ते में ही बदमाशों ने किया हमला

पूर्णिया5 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

पूर्णिया के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर डोरी गांव में बीते मंगलवार की देर रात काली पूजा की मेला देखकर वापस घर लौट रहे युवक को किसी अज्ञात अपराधियो ने पेट में चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। परिजनों ने जख्मी युवक को पूर्णिया के एक निजी अस्पताल पहुंचाया। लेकिन युवक ने बुधवार को इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

मृतक की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर डोरी गांव के रहने वाले बीरेन्द्र साह का बेटा मन्नू कुमार साह ( 20 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया। मृतक के मौसा श्रवण कुमार ने बताया कि गांव में ही घर के पास काली पूजा का मेला लगा हुआ था। मन्नू अपने दोस्तो के साथ रात में मेला घुमने गया था। देर रात को वह खून से लथपथ हालत में घर आया और परिवार के लोगों को बताया कि उसे किसी अज्ञात लोगो ने मेला में ही पेट में चाकू गोदकर जख्मी कर दिया।

जख्म इतना बड़ा था कि पेट का आधा हिस्सा फट गया था। परिजनो ने धमदाहा अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जख्म काफी गंभीर होने से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनो ने जख्मी को पूर्णिया स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया।

लेकिन मन्नू ने इलाज के दौरान ही दम तोड दिया। परिजनों ने अज्ञात लोगो के खिलाफ धमदाहा थाना में मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयोग किए गए खून लगा चाकू और एक गमछा भी बरामद किया है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि मन्नू धमदाहा में कक्षा 10 वीं में पढ़ाई करता था। दीपावली और छठ पूजा को लेकर गांव आया था। लेकिन छठ पूजा से पहले ही उसकी मौत हो गई।