केनगर थाना के मरंगा सहायक थाना क्षेत्र के रहुआ पंचायत के वार्ड-15 कामत टोला में तकरीबन छह बजे शाम विद्युत स्पर्शाघात से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान रहुआ पंचायत के कामत टोला निवसी 35 वर्षीय मो. एहताज के रूप में की गई है। मिली अनुसार शनिवार की संध्या कामत टोला रहुआ में अपने घर में मोटर ठीक करने के दौरान मो. एहताज बिजली के करंट के चपेट में आ गया जिससे तत्क्षण ही उसकी मौत हो गई। खबर आग की तरह फैल गई। मुखिया सूफिया परवीन, अफरोज आलम, सरपंच प्रतिनिधि नजरुल हक पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस दिलाया साथ ही अंचलाधिकारी केनगर से सरकारी सहायता की भी मांग की गई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.