नगर निगम पूर्णिया के सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 74 छोटे बड़े आधुनिक उपकरण की खरीदारी की प्रक्रिया जेम पोटल के माध्यम से शुरू कर दी गई है। नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने बताया कि नगर निगम क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए 10 पंपसेट की भी खरीदारी की जा रही है। इसमें 40 एचपी को दो पंप सेट, 20 एचपी को 4 पम्पसेट एवं 10 एचपी का 6 पम्पसेट की खरीदारी होनी है। मच्छर भगाने के लिए कुल 15 फोगिंग मशीन,रोड सुपिंग के लिए 1 मशीन, 2 नए रॉबर्ट, 2 जेसीबी , डोर-टू डोर कचरा उठाव के लिए 23 छोटा टीपर, 15 हैंड ट्रोली, 6 ट्रैक्टर टेलर, 2 बड़ा डम्पर मशीन, स्ट्रीट लाईट रिपेयरिंग के लिए दो हाइड्रोलिक सिढ़ी,ट्रॉफिक व्यवस्था में मदद के लिए एक रिकवरी वाहन सहित 10 पंपसेट आदि की खरीदारी होनी है। नगर निगम के सिटी मैनेजर शेखर प्रसाद ने बताया कि जेम पोटल पर पंपसेट आदि के लिए निविदा डाल दिया गया है। आयुक्त आरिफ अहसन ने बताया कि बहुत जल्द शहर के 7 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाया जाएगा। इसके लिए संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को चिह्नित चौराहों पर जाकर इस दिशा में प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया गया है। शहर में थाना चौक, आर एनसाह चौक, गिरजा चौक, लाइन बाजार चौक, कटिहार मोड़, जीरो माइल चौराहा व नेवालाल चौक में ट्रैफिक लाइट लगाया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.