दुस्साहस:गर्भवती प्रेमिका से शादी से किया इंकार, मामला दर्ज

पूर्णिया13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

सदर थानाक्षेत्र के गुलाबबाग में प्रेम प्रसंग में एक लड़की के गर्भवती होने का मामला प्रकाश में आया है। लड़की ने जब अपने प्रेमी से गर्भवती होने की बात बतायी और शादी करने को कही तो प्रेमी ने होली के बाद शादी करने की बात कही थी। लेकिन जब होली के बाद प्रेमी शादी करने से इंकार करने लगा तो लड़की ने सदर थाना में केश कर दिया। लड़की ने राजा कुमार पर मामला दर्ज करवायी है। सदर थाना पुलिस ने बताया कि लड़की का मेडिकल जांच व 164 का बयान दर्ज करवाया गया है।

खबरें और भी हैं...