स्थानीय वायुमंडल के बढ़े दबाव के कारण से दिन के समय में गर्मी और उमस के बाद मंगलवार की शाम 4 बजे एक बार फिर में मौसम का रुख बदला और आसमान में घने बादल छा गए। देखते ही देखते मेघ गर्जन के साथ-साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। एक घंटे के अंदर हुई 31 मिमी की बारिश के बाद लोगों को गर्मी से निजात मिली। शाम चार बजे शुरू हुई बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर देर रात चलता रहा। दिन के समय में हवा की धीमी रफ्तार व आसमान में छाए बादल के बाद निकली धूप के कारण से गर्मी और उमस का असर देखने को मिला। मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को भी आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ मेघ गर्जन के साथ-साथ बारिश व वज्रपात की भी संभावना बनी है। पूर्णिया मौसम केंद्र के वैज्ञानिक सहायक नवजीत कुमार ने बताया कि अभी भी बिहार होकर असम तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। ट्रफ लाइन गुजरने के कारण से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी था। मंगलवार की देर शाम हुई बारिश ने एकबार फिर के किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। पिछले एक सप्ताह से हो रही लगातार बारिश के कारण से किसानों की समस्या कम होने की जगह बढ़ गई है। किसानों का मक्का सूखने की जगह बर्बाद हो रहा है। जिन किसानों का मक्का तैयार हो चुका है, उसे फसल सुखाने की समस्या हो रही है।
प्री-मानसून में अचानक वायुमंडल में होता है उतार-चढ़ाव
वैज्ञानिक सहायक ने बताया कि स्थानीय वायुमंडल के बढ़े दबाव के कारण से मंगलवार की शाम अचानक से एक सिस्टम क्रिएट हुआ और आसमान में घने बादल छा गए। उन्होंने बताया कि शाम 4.30 बजे के बाद से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया।करीब 1 घंटे तक अच्छी बारिश देखने को मिली। उन्होंने बताया कि शाम 5.50 बजे के बाद बारिश का सिलसिला थोड़ा से थमा।उसके बाद रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। उन्होंने बताया कि प्री-मानसून के दौरान इस तरह का सिस्टम देखने को मिलता है। उन्होंने बताया कि प्री-मानसून के दौरान अचानक से वायुमंडल के दबाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। इस कारण से अचानक से बारिश हो जाती है। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने बुधवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही साथ उत्तरी बिहार के जिले में बिजली कड़कने के साथ-साथ बारिश की भी संभावना जताई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.