गंगा-दार्जिलिंग रोड पर 2KM में 362 गड्ढे:लाइन बाजार से नेवालाल चौक तक सिक्स लेन सड़क, बारिश का पानी मार रहा हिलकोरे

पूर्णिया10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
सड़क का आलम यह है कि हर रोज लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। - Dainik Bhaskar
सड़क का आलम यह है कि हर रोज लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं।

पूर्णिया शहर के लाइन बाजार चौक से नेवालाल चौक तक सिक्स लेन सड़क बनाई गई है। इस सड़क का नाम गंगा दार्जिलिंग रोड रखा गया है। लेकिन नाम के साथ सड़क के हालात बिलकुल मेल नहीं खाते हैं। गंगा दार्जिलिंग रोड की लंबाई 2 किलोमीटर तक है। लेकिन 2 किमी की सड़क के दोनों तरफ 362 गढ्ढे भी हैं। जबकि इस रोड को लाइफलाइन रोड के रूप में माना जाता है।

गढ्ढों में बारिश का पानी जमा होकर हिलकोरे मार रहे हैं। सड़क के हालत यह हैं कि आप यदि इससे गुजरते हैं तो घर ठीक से पहुंचेंगे कि नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है। लेकिन आप लाइन बाजार के किसी क्लिनिक में जरूर पहुंच जाएंगे। गढ्ढे में सड़क है या सड़क पर गढ्ढे, यह पता नहीं चलता। यदि लोग इस रास्ते से सुरक्षित निकल जाते हैं तो अपने को भाग्यशाली मानते हैं।

सड़क का आलम यह है कि हर रोज लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। बाइक और ई-रिक्शा पलटना आम बात हो गई है। लोगों ने बताया कि सरकार हमसे टैक्स तो लेती है, लेकिन सड़क बनाना भूल जाते हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि इन दिनों नगर निगम चुनाव में व्यस्त है तो नगर निगम विकास योजना बनाने में व्यस्त हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो साल पूर्व गढ्ढे में मिट्टी भरा गया था। लेकिन फिर भी सड़क का खस्ताहाल है। लोगों ने कई बार सड़क मरम्मती के लिए आवाज भी उठाई। लेकिन किसी ने भी नहीं सुनी। इधर मामले में नगर आयुक्त आरिफ अहसन ने बताया कि गंगा दार्जिलिंग रोड का टेंडर हो गया है। जल्द ही सड़क बनाया जाएगा।