छात्र जदयू के शिष्टमंडल पूर्णिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रो. मुहम्मद कमाल से मुलाकात कर सत्र 2018- 19 एवं 2019 - 20 पीजी एवं स्नातक प्रथम खंड में नामांकित सभी जातियों के लड़कियों एवं एससी/एसटी के छात्रों का नामांकन शुल्क एक सप्ताह के अंदर वापसी करने के संबंध में एक लिखित आवेदन सौंपा। आवेदन में छात्र जदयू जिलाध्यक्ष राजू कुमार मंडल ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा विगत पूर्व वर्षों में ही सभी महाविद्यालयों को आदेश जारी कर कहा गया था कि राज्य सरकार के आदेशानुसार सभी जातियों के लड़कियों एवं एससी/ एसटी के छात्रों का नामांकन शुक्ल नहीं लिए जाए। अगर पूर्व नामांकन के समय राशि ली भी गई है, तो उनको त्वरित वापस कराया जाए। वहीं सत्र 2018 - 19 एवं 2019 - 20 पीजी एवं स्नातक प्रथम खंड में लिए गए सभी जातियों के लड़कियों एवं एससी-एसटी के छात्रों का नामांकन शुल्क जल्द से जल्द वापस करने का आदेश भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक लिखित आदेश पत्र जारी कर दिया था। वहीं इस सत्र में पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में नामांकित अधिक से अधिक छात्रों का नामांकन शुल्क वापस भी किया गया।लेकिन वहीं पूर्णिया कॉलेज के प्रशासन द्वारा इन सत्रों के पीजी के छात्रों से आवेदन के साथ - साथ सभी दस्तावेज़ के साथ बैंक खाता संख्या की कागजी प्रक्रिया बीते कई महीनों पूर्व में ही कर लिया गया था। लेकिन कॉलेज प्रशासन के लापरवाही व सुस्त रहने के कारण अब तक इन छात्रों को नामांकन शुक्ल की राशि स्थानांतरित ( वापस ) नहीं की गई। छात्रों से मिले आवेदन के बाद पूर्णिया कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुहम्मद कमाल ने आवेदन को त्वरित संज्ञान में लिया और उन्होंने कॉलेज प्रशाखा पदाधिकारी एवं लेखपाल को अविलंब कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस मौके पर छात्र जदयू नेता माणिक आलम , विश्वविद्यालय अध्यक्ष निसार आलम, छात्र जदयू नेता राजा मेहता , आशीष आनंद , विशाल कुमार , पियदर्शनी चंद्रा उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.