रूपौली गांव के सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षक अभिषेक कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई। बताते चलें कि प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय लंका टोला में नियोजित शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक कुमार बीते 23 जून को भागलपुर से जरूरी काम निपटा कर बाइक से घर रूपौली लौट रहे थे। रूपौली -कुर्सेला मुख्य मार्ग पर कुर्सेला स्थित रामपरी कॉलेज के समीप पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक सवार अभिषेक की बाइक में ठोकर मार दिया, जिसमें अभिषेक बीच सड़क पर ही सिर के बल गिर गए। लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। अभिषेक की स्थिति नाजुक में बेहतर इलाज के लिए परिजनों द्वारा हायर सेंटर ले गया लेकिन इलाज के दौरान ही अभिषेक की मौत हो गई। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जयसावाल की उपस्थिति में शिक्षकों ने मृत शिक्षक अभिषेक की आत्मा के शांति के लिए मौन रखा। अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सभी लोग अभिषेक के मिलनसार स्वभाव की चर्चा करते नही थक रहे थे। मौके पर बीईओ राजकुमार सहनी, शिक्षक जय शंकर सुमन, शम्स तबरेज, गणेश पासवान, जयनंदन, नितेश, रियाजुद्दीन आिद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.