• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Purnia
  • The Candidates Said – The Roster Was To Be Cleared By July 15, But Till Now The Vacancy Has Not Been Sent From Many Districts.

7वें चरण की शिक्षक बाहली प्रक्रिया जुलाई से हो शुरू:अभ्यर्थियों ने कहा- 15 जुलाई तक रोस्टर क्लियर करना था, पर अब तक कई जिलों से रिक्ति भी नहीं भेजी गई

पूर्णिया8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

प्राथमिक शिक्षक नियोजन सातवां चरण के बहाली की मांग अब जोड़ पकड़ने लगी है। प्रदेश के सभी सीटेट/बीटेट परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति ससमय जारी करने को लेकर कई अभियान भी चला रहे हैं। ट्विटर अभियान में लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों ने ट्विटर के माध्यम से ट्वीट कर शिक्षा विभाग से उनके द्वारा लेटर जारी कर किये वायदे को याद दिलाया। उन्होंने विभाग से सातवें चरण के बहाली की विज्ञप्ति जुलाई अंत तक जारी करने की मांग की।

देश भर में टॉप पर रहा #bihar_needs_primary_teachers की मांग

शिक्षक बहाली के लिए ट्विटर महाअभियान बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक बहाली समय पर जारी हो इसके लिए सभी शिक्षक अभ्यर्थियों ने #bihar_needs_primary_teachers के तहत ट्वीट किया जो देश भर के ट्रेंडिंग मुद्दों में टॉप पर रहा।

अब तक रिक्ति भी नहीं भेजी गई

बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के पूर्णियां जिलाध्यक्ष हरे कृष्ण प्रकाश ने कहा कि जुलाई अंत तक विज्ञप्ति जारी करने की बात कही गई थी। इसके निम्मित 15 जुलाई तक रिक्ति आंकलन कर रोस्टर किलियर कर देना था, पर अभी तक सभी जिलों से रिक्ति भी नहीं भेजी गई है।

खबरें और भी हैं...