सोनिया के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 7 अगस्त को बिजली बाधित रहेगी। शहरी इलाकों में लाइन बाजार PSS में सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक और सिटी PSS में दोपहर 12:00 से 3:30 तक बिजली नहीं रहेगी। जानकारी पूर्णिया शहरी क्षेत्र के SDO रोशन कुमार और ग्रामीण क्षेत्र के SDO सिया राम कुमार ने दी।
लाइन बाजार और मधुबनी PSS के कई क्षेत्रों में बिजली 3 घंटे रहेगी बाधित
विभाग के शहरी एसडीओ रोशन कुमार ने बताया कि 7 अगस्त को सुबह 8 से 11 बजे तक लाइन बाजार pss से 11 kv emergency फीडर, रामबाग फीडर, बालघाट फीडर तथा Madhubani pss से 33kv Madhubani फीडर की आपूर्ति सुबह 9 बजे से 2 बजे तक बंद रहेगी। उक्त फीडर के बंद रहने से DM आवास, SP आवास, सदर हॉस्पिटल, Hospital एरिया, प्रभात कॉलोनी, हनुमान बाग, बिहार टॉकीज, रामबाग, ड्राइवर टोला, Lalechhoni. शिवाजी कॉलोनी, civil कोर्ट , कला भवन ,थाना chowk, शास्त्री नगर, मधुबनी बाजार,छोटी मस्जिद ,बड़ी मस्जिद , कचहरी ,शिक्षा कॉलोनी पुलिस लाइन,स्टेट बैंक कॉलोनी ,डिस्ट्रिक्ट judge, बीएसएनएल ऑफिस,ministerial quarter,
डॉलर हाउस chowk, माता स्थान क्षेत्र Dav रोड, oli टोला,chunapur ,सिपाही टोला ,baxaghat में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
सिटी PSS में 12बजे से 3:30 बजे नहीं रहेगी बिजली
विभाग के ग्रामीण एसडीओ सिया राम कुमार ने बताया कि 7 अगस्त को 33kv/11kc सिटी PSS में Maintance के लिए सुबह 12बजे से 3:30 बजे तक 11kv गुलाबबाग, town2, खुस्कीबाग town1, railway feeder शटडाउन में रहेगा। गुलाबबाग एवं खुश्कीबाग क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि आवश्यकता अनुसार वैकल्पिक व्यवस्था कर लें।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.